संकाय :
डा. एस.एच.आचार्य
· एफआरएवी – राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (आयुष मंत्रालय के अधीन) 2020
· एफएजीई– केएमसी, मणिपाल (कर्नाटक) 1985
· ब्राजीलियन एसोसिएशन आफ आयुर्वेद,रियो डि जेनेरियो, ब्राजील 2008 की आजीवन सदस्यता (मानद) प्रदान की गयी
· परामर्शदाता, आयुर्वेद, क्यूबन रिपब्लिक गवर्नमैंट, हवाना-क्यूबा 2017
डा. संतोष कुमार भटटड
· बीएएमएस (गुलबर्गा विश्वविद्यालय गुलबर्गा) और एमडी परीक्षा (जीएयू, जामनगर) दोनों में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान
· जीएयू, जामनगर में मानसिक स्वास्थ्य 2001 पर राष्ट्रीय सेमीनार में बेस्ट पेपर अवार्ड
· उन्हें वैद्यरत्नम औषधशाला, त्रिशूर, केरल द्वारा आयुर्वेद और अनुर्वरता पर राष्ट्रीय स्तर की थीसिस प्रतियोगिता-एक आलोचनात्मक विश्लेषण 2002 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
· उन्हें अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सक अकादमी द्वारा सर्वोत्तम पंचकर्म चिकित्सक 2005 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
डा. प्रशांत धर्मराजन
· स्नातक तथा स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर सर्वोत्तम आउटगोइंग स्कालर
· निबंध के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार–“वैश्विक परिदृश्य में पंचकर्म”@ पंचकर्म ग्लोबल समिट, आयुष, सीसीआरएएस एवं राष्ट्रीय पंचकर्म अनुसंधान संस्थान, (एनआरआईपी) केरल
छात्र
· डा. दीक्षा काबरा और डा. निशांत मलहोत्रा को 6 अगस्त 2020 को चरक जीनियस क्विज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ
· डा. प्रीति को 16 अक्तूबर 2020 को क्विज प्रतियोगिता- प्रतिरोधक क्षमता के लिए आयुष में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
· डा. दीक्षा काबरा को 16 अक्तूबर 2020 को क्विज प्रतियोगिता- प्रतिरोधक क्षमता के लिए आयुष में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ